चंद्रशेखर आजाद (1906-1931)
चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद का जन्म भाँवरा गांव झाबुआ मध्य प्रदेश में 23 जुलाई 1906 को पंडित सीताराम तिवारी व माता जगरानी देवी के यहा हुआ इनका पेैतृक निवास बदरका गांव उत्तर प्रदेश था आजाद असहयोग आंदोलन में गिरफ्तार किए गए और मुकदमे में अपना नाम आजाद बताए जाने के बाद इसी नाम से प्रसिद्ध हो गए गांधी जी द्वारा अचानक असहयोग आंदोलन स्थगित करने के बाद यह क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बन गए हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन काकोरी रेल डकैती 9 अगस्त 1925 के आरोप में जब इनके चार साथियों को फांसी की सजा हुई 24 तो इसके पश्चात उत्तर भारत की सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने सितंबर 1928 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन का गठन किया और भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला साण्डर्स का वध करके किया गया क्विकसिल्वर 27 फरवरी 1931 को एस.पी. नॉटवावर के नेतृत्व में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में हुई गोलीबारी में आजाद को वीरगति प्राप्त हुई राम प्रसाद बिस्मिल इसको क्विकसिल्वर (पारा) कहकर पुकारते थे more post:- http://politicalrajasthan.blogspot.com/2022/09/blog-post_10.html
Post a Comment