ad

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए प्रश्न और उनके उत्तर व्याख्या सहित

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आए हुए प्रश्न और उनके उत्तर व्याख्या सहित

✔संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
♦न्यूयॉर्क

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे?
♦ त्रिग्वेली

✔ इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ?
♦193

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ?
♦15

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं?
♦ 5

✔ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
♦ द हेग, हॉलैंड में

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है ?
♦ बान-की-मून

✔ संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ?
♦अटल बिहारी वाजपेयी

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ?
♦2 वर्ष

✔ संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ?
♦ दक्षिण सूडान

✔ किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ?
♦विटामिन K

✔ हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
♦ 14 सितंबर

✔  संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ?
♦ अनुच्छेद 343

✔ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ?
♦अभिनव बिंद्रा

✔ ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?
♦4 वर्ष

✔ सन 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ हुऐ ?
♦रियो डी जिनेरो

✔ अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
♦10 दिसंबर

✔ हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ?
♦मुर्राह

✔ प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ?
♦ गुडगाँव

✔ विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ?
♦राव विरेन्द्र सिंह
❄️स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर ❄️

1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.

4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना

5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.

6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल

11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)

17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन

21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.

22. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.

25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
*
27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज

30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर

31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर.

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन

33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।

34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।

35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.

38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.

39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.


❇️प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान ❇️


1. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺  साहित्‍य

2. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी ?
Ans ➺  स्‍वीडन  

3.  'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं ?
Ans ➺  अल्‍फ्रेड नोबेल

4. किस क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्‍कार दिया जाता है ?
Ans ➺  संगीत

5. 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺  कृषि के क्षेत्र में

6. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है ?
Ans ➺  नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार से

7. ' रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार ' किस देश  के द्वारा दिया जाता है ?
Ans ➺  फिलीपींस

8.  पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺   पत्रकारिता के क्षेत्र में

9.  कलिंग पुरस्‍कार किसके लिए दिया जाता है ?
Ans ➺  विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

10. किस उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं ?
Ans ➺  पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए

11. धनवन्तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺  चिकित्‍सा क्षेत्र में

12.  'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺  साहित्‍य में

13. 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है ?
Ans ➺  खेलकूद 

14. असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺  विज्ञान में

15. 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से दिया जा रहा है ?
Ans ➺  1965 से

16.  खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया था ?
Ans ➺  1985  में   

17.  'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किया गया ?
Ans ➺  1901 में 

18.  भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब  किया गया ?
Ans ➺  1954 में

19.  सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺  1930 में

20.  मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है ?
Ans ➺  राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखकों पर

21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ?
Ans ➺  स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans ➺  आशापूर्णा देवी

23.  के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ?
Ans ➺  सरस्‍वती सम्‍मान

24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺  साहित्‍य के क्षेत्र में

25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ?
Ans ➺  मध्‍य प्रदेश

26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺  नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

27.  'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans ➺  आचार्य विनोबा भावे

28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺  1913 में

29.  सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺  1930 में

30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ?
Ans ➺  लाल बहादुर शास्‍त्री

31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ?
Ans ➺  भौतिकी

32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?
Ans ➺  1969 से

33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ?
Ans ➺  खान अब्‍दुल गफ्फार खान

34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

35.  दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ?
Ans ➺  श्रीमति देविका रानी

36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ?
Ans ➺  सुमित्रानंदन पंथ

37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ?
Ans ➺  हरिवंश राय बच्‍चन

38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ?
Ans ➺  डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺  1998 में

40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺  रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.