रासबिहारी बोस रासबिहारी बोस का जन्म 18 86 में कोलकाता के हुगली जिले में हुआ 1906 देहरादून में सरकारी सेवा में लगे देहरादून में उनका संपर्क बहुत से क्रांतिकारियों से हुआ गवर्नर जनरल पर बम फेंकने की योजना 23 दिसंबर 1912 को कोलकाता में दिल्ली राजधानी स्थानांतरण करने का दिन था चांदनी चौक में लार्ड होर्डिग भारत का गवर्नर जनरल पर बम फेंकने की योजना रासबिहारी बोस ने बनाई लॉर्ड हार्डिंग पर बम बसंत कुमार विश्वास ने फेका पर लॉर्ड हार्डिंग इस हमले में बच गया रासबिहारी बोस एक फर्जी पासपोर्ट बनाकर (पी एन टैगोर के नाम से )1915 में जापान चले गए वहां एक जापानी लड़की से विवाह करके जापान की नागरिकता प्राप्त की भारतीय स्वतंत्रता लीग रासबिहारी बोस ने ही सबसे पहले यह नारा बुलंद किया कि एशिया एशिया वासियों के लिए है 1942 ईस्वी में टोक्यो जापान में उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना की इससे पहले दिसंबर 1941 में रासबिहारी बोस ने जापान में प्रथम आजाद हिंद फौज की स्थापना की और कैप्टन मोहन सिंह को उसका प्रधान नियुक्त किया आजाद हिंद फौज 4 जुलाई 1946 को रासबिहारी बोस ने आजाद हिंद फौज की बागडोर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंप दी उन्होंने इंडियन इंडिपेंडेंस लीग के सभापति पद से इस्तीफा देकर सुभाष चंद्र बोस को इस पद पर नियुक्त किया ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान रासबिहारी बोस का देहांत 21 जनवरी 1945 को जापान की भूमि पर होगा इनकी मृत्यु के कुछ समय पूर्व जापान सरकार ने इन्हें ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान से नवाजा था #polityrajasthan365
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Post a Comment