चूरु जिला=शेखावाटी क्षेत्र
जाहरपीर गोगाजी राजस्थान के मुख्य लोकदेवता जाहरपीर गोगाजी का जन्म विक्रम संवत 1003 में चुरू जिले के ददरेवा गाँव में हुआ था. हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग इनकी पूजा करते हैं. गायो के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले गोगाजी का मेला भादों कृष्ण पक्ष की नवमी को गोगामेड़ी व ददरेवा में भरता हैं. इनके अलावा जालौर में भी गोगाजी का मेला भरता है !
संभाग या मण्डल-
चूरू जिला राजस्थान के बीकानेर संभाग या मण्डल में शामिल है। उल्लेखनीय लोग
लक्ष्मी मित्तल , स्टील किंग, चुरू जिले के तहसील सादुलपुर (राजगढ़) में पैदा हुए
बिमल जालान , भारत के रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और राज्यसभा सदस्य देवेंद्र झाझरिया , पैरालंपिक भाला फेंकने वाले, पैरालिंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय। पदम श्री कृष्ण पूनिया ओलंपियन और विधायक व हाॕकी खिलाड़ी सोनिका टांडी व क्रिकेटर् प्रिया पुनिया !
शेखावाटी क्षेत्र शेखावाटी का उल्लेख सबसे पहले बांकिदास की ख्यात पुस्तक में हुआ है । बाद में जेम्स टॉड ने शेखावाटी का पहला इतिहास लिखा। । शेखावाटी का नाम राव शेखा के नाम पर रखा गया है । चूरू जिले के संबंध कभी भी जयपुर रियासत और शेखावाटी क्षेत्र से नहीं है बीकानेर रियासत ने अपना अंतिम ठिकाना चुरू जिले के सांखू फोर्ट में स्थापित कर रखा था जो बीकानेर रियासत को जयपुर रियासत व हरियाणा की तरफ से आक्रमण से रक्षा करता था है साखू फोर्ट में बीकानेर रियासत के राठौड़ राजा विश्वास पात्र सेनापति रखते थे साखू फोर्ट का ठिकाना बीकानेर रियासत का सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण ठिकाना था सांखू फोर्ट ठिकाने के सुजान सिंह जी राठौड़ एक महान सेनापति व उनका पारिवारिक सदस्य् थे जिन्होंने मुगलों से गायों की रक्षा में अपने प्राण न्योैछावर कर दिए ! इन्हे वर्तमान में झूझार जी बाबा के नाम से जाना जाता है झूझार जी बाबा का मंदिर खारीया बास गांव में बना हुआ है झूझार जी बाबा एक चमत्कारिक लोकदेवता माना जाता है झूझार जी महाराज को गायों का रक्षक देवता माना जाता है इसका मेला व जागरण प्रतिवर्ष भाद्रपद माह में मनाया जाता हैइसमें लाखों की संख्या में अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते है इस प्रकार चूरू जिला कभी भी जयपुर की रियासत और शेखावत शासकों के अधीन नहीं रहा! चूरू जिला हमेशा से ही बीकानेर रियासत का भाग रहा है वर्तमान समय में चूरू जिले को शेखावाटी क्षेत्र में शामिल करना इतिहास सम्मत नहीं है! चूरू जिला बीकानेर सभांग का अभिन्न अंग है https://politicalrajasthan.blogspot.com/?m=1 राजेश कुमार राजनीतिक विश्लेषक
fggh
जवाब देंहटाएं