राजस्थान करंट अफेयर्स ,प्रमुख नीतियां व आपरेशन
राजस्थान करंट अफेयर्स
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नापूर्णा फूड पैकेज योजना !
▪️शुरुआत - 15अगस्त2023
▪️शुभारंभ - जयपुर के बिड़लाआडिटोरियम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ
🔹राजस्थान के जयपुर में स्थित राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज को नियुक्त किया, जो पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का स्थान लेंगे।
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना - 2023
▪️बजट घोषणा - 2023 -24
▪️शुरूआत - 11 अगस्त 2023
▪️शुभारंभ - सीएम अशोक गहलोत द्बारा (जवाहर कला केन्द्र, जयपुर से)
🔹राजस्थान में बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों के बाद अब आंगनवाड़ियों में भी स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से " निर्माण अभियान" शुरू किया।
🔹 राजस्थान में राजसमंद झील (राजसमंद) के किनारे 23 से 27 अगस्त, 2023 तक झील महोत्सव आयोजन करने की घोषणा।
🔹 राजस्थान सरकार द्वारा "चिरंजीव जीवन रक्षक योजना" के तहत सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली राशि 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए करने की घोषणा।
🔹 राजस्थान स्कूल परिषद् द्वारा 16 से 18 अगस्त, 2023 तक जिला स्तरीय "रंगोत्सव कार्यक्रम" आयोजित किया जाएगा।
🔹 राजस्थान में उदयपुर की तन्वी चौधरी ने 7वीं पूर्वी एशियन युवा शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीता।
🔹 राजस्थान के जोधपुर में स्थित भगत कोठी और सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित करने की घोषणा।
🔹 राजस्थान के जयपुर की जिया खंडोलिया और आर्या सिसोदिया ने भोपाल में आयोजित गर्ल्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
🔹 राजस्थान की खुशी पूनिया ने भोपाल में आयोजित छठी युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
◼️राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की समस्या समाधान , मनचलों पर लगाम के उद्देश्य से ' ऑपरेशन गरिमा - 2023 ' के लिए टैगलाइन " चुप न रहें, हमें बताएं " के साथ महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किए।
◼️ राजस्थान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के पहले फेज (5 से 10 अगस्त, 2023) की रैंकिंग में सीकर जिले ने ग्रामीण व शहरी दोनों फॉर्मेट में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
◼️राजस्थान के बीकानेर और अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क स्थापित करने की घोषणा।
◼️राजस्थान के राजसमंद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री मेडल से सम्मानित करने की घोषणा।
◼️राजस्थान के जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में 15 अगस्त, 2023 को "मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना" प्रारंभ करने की घोषणा।
◼️राजस्थान के राजसमन्द स्थित कुंभलगढ़, अरावली व टाटगढ़ (अजमेर) के जंगल को मिलाकर "कुंभलगढ़ टाईगर रिजर्व" बनाने के लिए नेशनल टाईगर कंजर्वेटिव अथॉरिटी ने सैद्धांतिक सहमति दी।
◼️राजस्थान के जयपुर स्थित मानसागर झील (1 मेगावॉट), अजमेर स्थित फॉयसागर व आनासागर झील (2 मेगावॉट) के पानी में सोलर प्लांट लगाने की घोषणा।
◼️राजस्थान के जालोर में 18 अगस्त को मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की घोषणा।
◼️राजस्थान के सीकर स्थित लक्ष्मणगढ़ के गांव छोटी खुड़ी में राजस्थान का दूसरा 'राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय' खोला गया।
(पहला जयपुर में)
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना-2023
▪️14 जून, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक कल्याण कोष के तहत पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान राहत पहुँचाने हेतु ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना-2023’ के प्रारूप को सहमति प्रदान की है।
🔷 प्रमुख बिंदु
▪️‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना-2023’ के तहत अब पंजीकृत श्रमिक व चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स और उनके परिवार के 25 से 60 वर्ष के सदस्य (पंजीकृत सक्रिय श्रमिक) को अस्पताल में भर्ती के दौरान अधिकतम 7 दिन की आर्थिक सहायता मिलेगी।
▪️योजना के तहत भर्ती के समय दैनिक मज़दूरी समाप्त होने की स्थिति में श्रमिक के खाते में ऑटो डीबीटी से भर्ती की अवधि या 7 दिवस (जो भी कम हो) के लिये प्रतिदिन 200 रुपए की सहायता पहुँचाई जाएगी।
▪️यह सहायता लाभार्थी के स्वयं या परिवार के सदस्य के अस्पताल में न्यूनतम 24 घंटे भर्ती होने की स्थिति में मिलेगी।
▪️श्रमिक की अस्पताल में मृत्यु होने की स्थिति में भी योजना के तहत सहायता प्राप्त की जा सकेगी
राजस्थान आवासन मंडल को मिले दो अवार्ड :-
हाल ही में सिंगापुर में द वर्ल्ड एच आर डी कांग्रेस की ओर से राजस्थान आवासन मंडल को दो अवार्ड मिले है ! जो इस प्रकार है :-
:: आवासन आयुक्त को " एग्जम्पलरी लीडरशिप अवॉर्ड " दिया गया है !
:: आवासन मंडल को "एशिया 'ज बेस्ट एंप्लॉयर ब्रांड अवार्ड -2023 " दिया गया है !
★ "ऑपरेशन गरिमा"
— राजस्थान पुलिस द्वारा
• टैगलाइन - "चुप न रहें, हमें बताएं"
• महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों से निपटने के लिए
• महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर - 1090
• चाईल्ड हेल्पलाइन 1098
◾️ राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड का गठन
🔹 गठन - 16 अगस्त 2023
🔹 कुल सदस्य - 5 (1 अध्यक्ष + उपाध्यक्ष+ 3 सदस्य)
🔹 यह बोर्ड बैरवा जाति की स्थिति का जायजा लेगा।
🔹 संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
-राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता - जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजन
- जैव विविधता बोर्ड के सद्स्य सचिव- श्री राजीव चतुर्वेदी
- उद्देश्य- स्थानीय वृक्षों को संरक्षण एवं प्रोत्साहन
-113 प्रजातियो के वृक्षो को सूचीबद्ध किया गया है
- सूचीबद्ध प्रजातियो मे से वृक्षों को खोजने और नाम देने पर निम्नानुसार पुरस्कार दिये जाएँगे
- राज्य एवं जिला स्तर पर सबसे बड़ा वृक्ष चिह्नित करने पर- 1500 रुपये
- कैनोपी से आच्छादित सबसे बड़े वृक्ष को- 3000 रुपये
- विभिन्न विशेषताओं वाले सर्वश्रेष्ठ 10 वृक्षों के लिये-1500 रुपये प्रति वृक्ष
- जागरुकता के लिये NGO,एजेन्सी को - 11 हजार रुपये विशेष पुरस्कार
- आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितम्बर 2023
राजस्थान की पहली तथा देश की 14 वी वंदे भारत ट्रेन
🔹राजस्थान की पहली तथा देश की 14 वी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया
🔹 उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर रेलवे स्टेशन से किया गया
◾️ राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन
🔹 शुभारंभ - 7 जुलाई 2023
🔹 उद्घाटन- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा (गोरखपुर से)
🔹 ट्रेन का रूट - जोधपुर से साबरमती
🔹 बीच के स्टेशन - पाली मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और मेहसाणा
◾️ राजस्थान की तीसरी वन्दे भारत ट्रेन
🔹 रूट - उदयपुर टू जयपुर
🔹 ट्रायल - 13 अगस्त 2023
🔹 रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी यह ट्रेन।
🔹 मावली, चंदेरिया ,भीलवाड़ा , अजमेर व किशनगढ़ में ठहरेगी यह ट्रेन
🔹 राजस्थान की चौथी वंदे भारत ट्रेन अगले साल जून में उदयपुर से बांद्रा तक चलेगी।
राजस्थान की प्रमुख नीतियां 💠
📕 राजस्थान MSME नीति 2022:
17 सितंबर, 2022
📒 प्रथम हस्तशिल्प नीति 2021:
17 सितंबर, 2022
📗 राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति:
1 सितंबर, 2022
📙 फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति:
22 जुलाई, 2022
📓 राज्य CNG नीति - जून, 2022
📘 राज्य महिला नीति: 11 अप्रैल, 2021
📔 राजस्थान पर्यटन नीति 2020:
9 सितंबर, 2020
📚 राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019:
3 अक्टूबर, 2019
📖 औद्योगिक विकास नीति 2019:
1 जुलाई, 2019
Post a Comment