नई श्रम संहिता भारत सरकार में कर्मचारियों की अब बल्ले बल्ले होने वाली क्योंकि केंद्र सरकार जल्द ही देश में एक नया श्रमिक कोड लागू करने वाली है जिसके तहत कर्मचारी को एक हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी ले सकेगा और सिर्फ 4 दिन ही काम करना पड़ेगा केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहां की नए श्रम कानून के लिए मसौदा तैयार कर लिए गए हैं और नया लेबर कोड जल्द ही लागू कर दिया जाएगा श्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि राजस्थान दो मसौदा नियम तैयार कर लिया है बाकी पर काम चल रहा है और पश्चिम बंगाल भी इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी में है मेघालय समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्य मसौदा नियम तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है नए लेबर कोड अधिनियम से सैलरी कम मिलेगी नई वेज कोड लागू होने पर कर्मचारियों को इन हैंड सैलेरी कम मिलेगी मौजूदा स्तर में कर्मचारियों की सैलरी की बेसिक 30 से40 परसेंट होती है जो नया लागू होने के बाद 50 पर्सेंट तक हो जाएगी इससे इन हैंड सैलेरी गिर जाएगी और ग्रेजुएटी व पी एफ के लिए ज्यादा कटेगे इससे पेंशन के पैसे अधिक मिलेगे ! लेबर कोड के अनुसार यदि कर्मचारी मौजूदा कंपनी छोड़ता है तो कंपनी को उसका फाइनल हिसाब दो दिन में करके देना होगा अभी कंपनियां कम से कम 50 से 70 दिन का समय ले लेती है नई श्रम संहिता देश में कुल 4 नई श्रम संहिता लागू होनी है जो वर्ष 2019 में संसद कानून पारित कर चुकी है और उसे अक्टूबर 2021 में लागू करने की तैयारी थी लेकिन 3 विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने लागू नहीं किया अभी इनको लागू करने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है
कौन कौन से श्रम कानून लागू करने की तैयारी मे केंद्र सरकार :- व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति संहिता, 2020
एक प्रतिष्ठान में कार्यरत व्यक्तियों की व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति को विनियमित करने वाले कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए
औद्योगिक संबंध संहिता, 2020
ट्रेड यूनियनों से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए एक अधिनियम, औद्योगिक प्रतिष्ठानों या उपक्रमों में रोजगार की शर्तें, औद्योगिक विवादों की जांच और निपटान
मजदूरी पर कोड, 2019
मजदूरी और बोनस से संबंधित कानूनों और उससे जुड़े या उसके आनुषंगिक मामलों को संशोधित राजेश कुमार राजनीतिक विश्लेषक&कंटेंट लेखक
Post a Comment