राष्ट्रपति की बेसिक जानकारी
राष्ट्रपति की बेसिक जानकारी भारत के संविधान के भाग 5 में अनुच्छेद 52 से 78 तक संघ की कार्यपालिका से संबंधित उपबंध है संघ की कार्यपालिका में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, मंत्री परिषद तथा महान्यायवादी शामिल होते हैं राष्ट्रपति शब्द राष्ट्राध्यक्ष के लिए राष्ट्रपति शब्द संविधान निर्माण के समय सबसे पहले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 30 अप्रैल 1947 को विधानसभा की संघ संविधान समिति की बैठक में सुझाया यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि घनश्याम सिंह गुप्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संविधान के प्रारूप का हिंदी संस्करण प्रस्तुत करते समय प्रधान शब्द प्रयोग में लिया था के टी शाह राष्ट्रपति नाम की जगह भारत संघ का मुख्य कार्यपालक और राज्य का अध्यक्ष शब्द प्रयोग करने के पक्ष में थे संविधान का सबसे छोटा अनुच्छेद संविधान के अनुच्छेद 52 में यह उपबंध है कि भारत का 1 राष्ट्रपति होगा यहां यह तथ्य उल्लेखित करनाआवश्यक है कि अनुच्छेद 52 संविधान का सबसे छोटा अनुच्छेद है राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति भवन का डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियंस ने 1911 में नई दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा के पश्चात वॉयसराय के निवास के लिए बनाया गया यह दिल्ली स्थित रायसिना हिल्स पर बना हुआ है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के निकट धरबरा में राष्ट्रपति का निवास है जिससे द रिट्रीट का जाता है जबकि हैदराबाद में स्थित राष्ट्रपति आवास को राष्ट्रपति निलयम कहां जाता है यह रेजीडेंसी हाउस के नाम से भी जाना जाता है वेतन व भत्त्ते वर्तमान में राष्ट्रपति का वेतन 500000 मासिक वेतन व भत्त्ते मिलते है रिटायरमेन्ट के पश्चात ₹150000 मासिक पेंशन है महाभियोग की प्रक्रिया राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया आयरलैंड के संविधान के अनुच्छेद 12(10) से ली गई है ना कि अमेरिका के संविधान से! यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि महाभियोग शब्द का प्रयोग केवल राष्ट्रपति के लिए अनुच्छेद 61 में किया गया है समवेत बैठक- राष्ट्रपति दोनों सदन लोकसभा व राज्यसभा की समवेत बैठक की अध्यक्षता करता है राष्ट्रपति जी बीच के आसन पर बैठते हैं इनके दाएं राज्यसभा का सभापति और बाये लोकसभा का अध्यक्ष रहता है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि भारत के संविधान कहीं भी संयुक्त अधिवेशन ,संयुक्त सत्र ,जैसे शब्द प्रयुक्त नहीं किए गए हैं सविधान के अनुच्छेद 87(1 )में इस का प्रयोग किया गया है एक साथ समवेत! संयुक्त अधिवेशन का उल्लेख सविधान के अनुच्छेद 66(1) उपराष्ट्रपति का निर्वाचन से सम्बन्धित है राष्ट्रपति ने पहली बार पहले हिंदी में अभिभाषण 1968 में पढा़ ! शपथ राष्ट्रपति के शपथ का प्रावधान अनुच्छेद 60 में है अध्यादेश जारी करना:- राष्ट्रपति अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेश जारी करता है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि दिल्ली और पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र के उपराज्यपाल राष्ट्रपति के इस निमित्त अनुदेश मिलने के पश्चात अध्यादेश जारी कर सकतेहैं क्षमादान की शक्तियां अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्तियां प्राप्त हैं मंत्री परिषद अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री परिषद की नियुक्ति करता है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि मंत्रिमंडल शब्द् सविधान में केवल अनुच्छेद 52 में एक बार प्रयोग किया गया है जिसे 44 वाँ सविधान संशोधन 1978 द्वारा प्रस्थापित किया गया निर्वाचन व कार्यकाल:- अनुच्छेद 53 के अनुसार राष्ट्रपति कार्यपालिका प्रमुख होता है अनुच्छेद 54 में राष्ट्रपति का निर्वाचन और अनुच्छेद 55 में राष्ट्रपति की निर्वाचन की प्रणाली अनुच्छेद 56 के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष होता है ! राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य व राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य व दिल्ली व पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं यह तथ्य उल्लेखित करना क्षेत्र की राष्ट्रपति के महाभियोग अभियोग के समय संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य भाग लेते हैं राष्ट्रपति शासन :- राष्ट्रीय आपातकाल के समय अनुच्छेद 20 व 21 को निलंबित नहीं किया जा सकता राजस्थान में अब तक 4 बार राष्ट्रपति शासन लग गया भारत का पहला राष्ट्रपति शासन पंजाब में पेप्सु नामक राज्य में लगा था सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन मणिपुर (11) उत्तर प्रदेश (10) लग चुका है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है छत्तीसगढ़ व तेलंगाना ऐसा राज्य है जिसमें एक भी बार राष्ट्रपति शासन नही लगा !
Post a Comment