राष्ट्रपति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
राष्ट्रपति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद दो बार राष्ट्रपति पद पर जाने वाले पहले वह एकमात्र व्यक्ति हैं अब तक के राष्ट्रपतियों में सर्वाधिक अवधि तक पद पर बने रहे ,पहले राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी - के टी शाह डाॕ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय और बीएचयू के पूर्व कुलपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत रत्न से सम्मानित, चार बार प्रधान मंत्रियों को शपथ दिलाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन डॉक्टर जाकिर हुसैन पहले मुस्लिम राष्ट्रपति जिसकी पद पर रहते हुए मृत्यु हुई, निर्वाचित राष्ट्रपतियों में सबसे कम अवधि के लिए राष्ट्रपति !डॉ जाकिर हुसैन एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने किसी प्रधानमंत्री को नियुक्त नहीं किया या शपथ नहीं दिलाई !अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति , व बिहार के पूर्व राज्यपाल रहे हैं डॉ जाकिर हुसैन के निर्वाचन के समय सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदी 17 अभ्यर्थी थे! वीवी गिरी भारत के पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति वीवी गिरी थी द्वितीय वरीयता से निर्वाचन जीतने वाले एकमात्र राष्ट्रपति वीवी गिरी थे! जो ट्रेड यूनियन राजनीति से संबंध रखते थे मोहम्मद हिदायतुल्लाह उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह ऐसे कार्यवाहक राष्ट्रपति थे जो बाद में उपराष्ट्रपति बने फखरुद्दीन अली अहमद फखरुद्दीन अली अहमद उनके कार्यकाल में आंतरिक अशांति के आधार पर देश में आपातकाल लगाया ! पहली बार इनके निर्वाचन में जमानत राशि का प्रावधान किया गया बी डी जत्ती बी डी जत्ती एकमात्र कार्यवाहक राष्ट्रपति थे जिन्होंने किसी प्रधानमंत्री को पद की शपथ दिलाई और यह सबसे अधिक अवधि के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे ! डॉक्टर नीलम संजीव रेड्डी डॉक्टर नीलम संजीव रेड्डी एकमात्र राष्ट्रपति का निर्वाचन निर्विरोध रूप से चुने गए ! ज्ञानी जेैल सिंह ज्ञानी जेैल सिंह पहले सिख राष्ट्रपति जो गृह मंत्री के बाद राष्ट्रपति बने ,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व गुटनिरपेक्ष आंदोलन के महासचिव रहे! जेबी वीटो का प्रयोग करने वाले पहले राष्ट्रपति डाँ०आर वेंकट रमन चार प्रधानमंत्रियों के साथ कार्य किया उनमें से तीन को शपथ दिलाई डॉ शंकर दयाल शर्मा डॉ शंकर दयाल शर्मा प्रथम वरीयता में सबसे कम अंतराल में जीतने वाले राष्ट्रपति! महाराष्ट्र ,पंजाब और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे डॉ के आर नारायणन डॉ के आर नारायणन पहले दलित राष्ट्रपति! सर्वाधिक मतों के अंतराल से जीतने वाले, उनके चुनाव में पहली बार दिल्ली व पुडुचेरी विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया इसी निर्वाचन में 50-50 प्रस्तावक व समर्थक व ₹15000 जमानत राशि का प्रावधान किया गया डॉक्टर अब्दुल कलाम डॉक्टर अब्दुल कलाम मिसाइल मैन के रूप में चर्चित , गैर राजनीतिज्ञ पृष्ठभूमि के! प्रतिभा पाटिल प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति! इससे पहले राजस्थान की राज्यपाल ,राष्ट्रपति पद पर चुनाव लड़ने वाली पांचवीं महिला प्रणव मुखर्जी प्रणव मुखर्जी योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व में केंद्रीय वित्त प्रतिरक्षा व विदेश मंत्री! लाभ के पद का विवाद! रामनाथ कोविंद रामनाथ कोविंद बिहार के पूर्व राज्यपाल निर्वाचन में मुख्य प्रतिद्वंदी मीरा कुमार द्रोपति मुर्मू द्रोपति मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति मुख्य प्रतिद्वंदी यशवंत सिन्हा ! झारखण्ड की पूर्व राज्यपाल यह सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले राष्ट्रपति बने rk24540@gmail.com
Post a Comment