साँखू फोर्ट का इतिहास परिचय
साँखू फोर्ट का इतिहास परिचय- साँखू फोर्ट की स्थापना सन 1618 में महाराज ठाकुर किशन सिंह जी जो बीकानेर के राठौड़ वंश के महाराज राय सिंह जी का पुत्र थे ने की! ठाकुर किशन सिंह जी बीकानेर के राठौड़ वंश के राजा महाराजा श्री दलपत सिंह के भाई थे! 1901 में साँखू फोर्ट ठिकाने की 64000 रुपए वार्षिक आय थी! 24 गाँव इनके कार्यक्षेत्र में आते थे ! श्री झूझार जी महाराज _ साँखू फोर्ट के चौथे शासक ठाकुर सूजान सिंह जी एक वीर योद्धा शासक था उन्होंने अनेक युद्ध लड़े और बीकानेर रियासत की रक्षा की ! ऐसी किदवन्ती है कि ठाकुर सुजान सिंह जी राजगढ़ के डोकवा गांव के पास आक्रांताओ से गायों के लिए युद्ध लड़ते हुए घायल हो गए और खारिया बास मे आकर शहीद हो गये ! जहाँ श्री झूझार जी महाराज के रुप मे प्रसिद्व है ! जिन्हे बिना सिर का लोक देवता माना जाता है!
जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध लोक देवता है वह गायों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए आज भी गायों के रक्षक के रूप में पूजे जाते हैं साँखू फोर्ट के शासक ठाकुर किशन सिंह जी के बेटे ठाकुर जगत सिंह जी ने सांखू फोर्ट के शासक के साथ-साथ नीमा में भी अपना ठिकाना स्थापित किया! सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कस्बा :- साँखू फोर्ट का किला गांव के बीच मे स्थित है जो बीकानेर रियासत का सामरिक दृष्टि महत्वपूर्ण किला था सांखू फोर्ट कस्बा सामरिक दृष्टि से बीकानेर रियासत का एक महत्वपूर्ण कस्बा था क्योंकि यह कस्बा जयपुर रियासत के बॉर्डर पर था शेखावटी क्षेत्र से हमेशा आक्रमण का खतरा बना रहता था दूसरी और हरियाणा की तरफ से भी लोहारू के नवाबों की तरफ से भी आक्रमण का खतरा बना रहता था सांखू फोर्ट के सभी शासकों ने दोनों तरफ के आक्रमणों को रोककर बीकानेर रियासत से की रक्षा की आजादी के समय यहां के शासक ठाकुर श्री हीर सिंह जी और बाद में ठाकुर श्री विक्रम सिंह जी रहे शेखावटी का क्षेत्र:- यहां यह तथ्य उल्लेखित करना आवश्यक है कि साँखू फोर्ट आजकल शेखावटी क्षेत्र में आता है लेकिन यह स्थान आजादी से पहले कभी भी शेखावटी क्षेत्र के अधीन नहीं रहा और हमेशा से बीकानेर रियासत के राठौड़ वंश के अधीन था सन 1948 में राज्य सरकार ने इस स्थान को शेखावटी क्षेत्र में मिला दिया तब साँखू फोर्ट शेखावटी क्षेत्र में माना जाता है अवस्थिति:- साँखू फोर्ट गांव सादुलपुर से 24 किलोमीटर झुंझुनू मार्ग पर स्थित है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा गांव है इसमें करीब 3000 के लगभग घर है राजगढ़ तहसील में राजनीतिक महत्व रखने वाला गांव है सांखू फोर्ट में लगभग 6000 वोट हैं सांखू फोर्ट मूलभूत सुविधाओं से युक्त है यहां पर बिजली घर ,पानी घर, बैंक, पोस्ट ऑफिस ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, व पुलिस चौकी व सहकारी बैक स्थित है सांखू फोर्ट में गौशाला स्थित है जो यहां के लोगों के परोपकार की भावना को प्रदर्शित करते हैं यहां के लोग ईमानदार परोपकार और धार्मिक है धार्मिक प्रवृती :- साँखू फोर्ट में करणी माता का मंदिर, शिव जी का मंदिर, शनि महाराज का मंदिर ,रामदेव जी का मंदिर ,बालाजी का मंदिर, श्याम जी का मंदिर, गोगा जी का मंदिर स्थित है जिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है मुस्लिम धर्मावलम्बियो के लिए दो मस्जिद स्थित है! यहाँ यह तथ्य उल्लेखित करना प्रांसगिक होगा की साँखू फोर्ट से एक किलोमीटर राजगढ़ रोड़ पर राॕयल गाँव खारिया बास है! जो खिलाड़ियो के लिए प्रसिद्व है! ऐतिहासिक हवेलियाँ:- साँखू फोर्ट के बीचो-बीच सामुदायिक निवास स्थल है! सांखू फोर्ट के अनेक व्यवसायी भारत के अनेक शहरों में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं साँखू फोर्ट मे अनेक पुरानी ऐतिहासिक हवेली है साँखू फोर्ट के सभी लोग समाज सेवी हैं सांखू फोर्ट में सभी जाति (जाट जाति को छोड़कर) के लोग रहते हैं साँखू फोर्ट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भी है साँखू फोर्ट में कई महान राजनेताओं का जन्म हुआ है साँखू फोर्ट के लोग साँखू फोर्ट को उप तहसील करवाने के लिए प्रयासरत हैं जल्दी राजगढ़ तहसील का साँखू फोर्ट गांव उप तहसील में क्रमोन्नत देखने को मिल सकता है व्यापारिक कस्बा :- साँखू फोर्ट व्यापारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कस्बा है साँखू फोर्ट में लगभग 1000 दुकानें हैं इसमें हर प्रकार का सामान हर समय उपलब्ध रहता है साक्षरता दर:- साँखू फोर्ट की साक्षरता दर 62 .92 % है जो राजस्थान के साक्षरता दर 66. 11% से कम है साँखू फोर्ट में पुरुष साक्षरता दर 70.01%व महिला साक्षरता दर 52. 31%है more post- झुझारजी महाराज
Post a Comment