राजस्थान एक्जीक्यूटिव ऑफिसर(EO)राजस्व अधिकारी(RO) भर्ती में महत्वपूर्ण नगर निकायों से संबंधित प्रश्नोत्तरी
राजस्थान एक्जीक्यूटिव ऑफिसर(EO)राजस्व अधिकारी(RO) भर्ती में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
प्रश्न- माउंट आबू में राजस्थान की पहली नगर पालिका कब स्थापित की गई
उतर-1864
प्रश्न- भारत में सबसे पहले कौन से नगर निगम की स्थापना की गई
उतर-मद्रास
प्रश्न- मद्रास नगर निगम का गठन कब किया गया
उतर- 29 सितंबर 1688
प्रश्न- मद्रास नगर निगम के प्रथम मेयर कौन थे
उतर- नेथेलियम हिगिन्सन
प्रश्न- मद्रास नगर निगम के सदस्यों को प्रारंभ में क्या कहा जाता था
उतर- एल्डरमैन
प्रश्न- नगर निगम की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है
उतर- महापौर (मेयर)
प्रश्न- नगर परिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है
उतर- सभापति
प्रश्न- नगर पालिका की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है
उतर- अध्यक्ष ( चेयरमैन)
प्रश्न-राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने वाले शहर की जनसंख्या सीमा क्या होनी चाहिए
उतर- 500000 से अधिक
प्रश्न- राजस्थान में नगर पालिका की श्रेणी में आने वाले शहर की जनसंख्या सीमा क्या होनी चाहिए
उतर- 20000 से 100000 तक
प्रश्न- जिला प्रमुखों को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का अध्यक्ष कब बनाया गया
उतर- 30 जनवरी 1999
प्रश्न- स्थानीय स्वशासन का पिता किसे कहा जाता है
उतर- लॉर्ड रिपन
प्रश्न- ग्राम पंचायतों का कार्यकाल होता है
उतर- प्रथम बैठक की तारीख से 5 वर्ष तक
प्रश्न-राजस्थान में जिला योजना समिति में कितने सदस्य होते हैं
उतर- 25
प्रश्न- संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितने विषय सूचीबद्ध हैं
उतर- 29
प्रश्न-राजस्थान में पंचायतों को कितने विषय हस्तांतरित कर दिए गए
उतर- 21
प्रश्न- अक्टूबर 2010 में राजस्थान सरकार ने कितने विभाग पंचायती राज संस्थाओं को स्थानांतरित किए
उतर- पांच विभाग
प्रश्न- शहरी स्थानीय शासन के चुनाव करने करवाने की जिम्मेदारी किसकी है
उतर- राज्य निर्वाचन आयोग
प्रश्न- राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किए जा सकते हैं
उतर- 8
प्रश्न- महिलाओं को शहरी निकायों में आरक्षण कौन से संविधान संशोधन के तहत दिया गया था
उतर- 74 वा संविधान संशोधन
प्रश्न- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत महानगर योजना के लिए समिति का गठन किया जाता है
उतर- अनुच्छेद 243 य ड़
प्रश्न- राजस्थान में नगर पालिका चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को नामांकन के लिए कितने प्रस्तावक आवश्यक हैं
उतर- 5
प्रश्न- राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब कार्य प्रारंभ किया
उतर- मार्च 2000
प्रश्न- 1982 में स्थानीय नगर निकायों तथा नगर निगमों के गठन शक्तियां अथवा कानून पर गठन अध्ययन दल के अध्यक्ष कौन थे
उतर- के एन सहाय
प्रश्न- 1974 में नगर प्रशासन में बजटीय सुधार समिति के अध्यक्ष कौन थे
उतर_गिरजापति मुखर्जी
प्रश्न- 1985 88 में नगरीकरण पर एक राष्ट्रीय आयोग बनाया जिसके अध्यक्ष कौन थे
उतर- सी एन कुरिया
प्रश्न-74 वा संविधान संशोधन अधिनियम कब लागू हुआ
उतर- 1 जून 1993
प्रश्न-12वीं अनुसूची में कितने विषयों का उल्लेख है जिन पर नगरीय निकाय कानून बना सकती हैं
उतर- 18
प्रश्न-स्वतंत्रता के बाद राजस्थान में पहली बार राजस्थान नगरपालिका अधिनियम कब लागू हुआ
उतर- 1951
प्रश्न-राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1951 को कब समाप्त कर दिया गया
उतर- 1959
प्रश्न-जोधपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना कब की गई
उतर- 12 सितंबर 2009
प्रश्न-राजस्थान में वर्तमान में कितने नगर निगम है
उतर- 10
प्रश्न- नगरीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने हेतु सविधान में कौन सा नया भाग जोड़ा गया
उतर- भाग 9 क
प्रश्न-नगर निकायों में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु कितनी रखी गई है
उतर- 21 वर्ष
प्रश्न- 74 वें संविधान संशोधन द्वारा नगरीय निकायों को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई
उतर-12वीं अनुसूची
प्रश्न-नगर निगम का प्रमुख होता है
उतर- मेयर
प्रश्न- राजस्थान विधानसभा में कब नगर पालिका अधिनियम में संशोधन करके राइट टू रिकॉल का प्रावधान किया
उतर- 22 मार्च 2011
प्रश्न-राजस्थान में सैनिक छावनी में स्थानीय प्रशासन हेतु छावनी मंडल कहां स्थापित है
उतर- नसीराबाद अजमेर
प्रश्न-74वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 भारत के संविधान में एक नया भाग 9 क शामिल किया गया जिसे क्या नाम दिया गया
उतर- नगरपालिकाए
प्रश्न- 74 वा संविधान संशोधन अधिनियम राज्यों को इस अधिनियम के तहत नगर पालिकाओं के नए तंत्र को विकसित करने का अधिकतम समय कितना दिया
1 जून 1993 से अधिकतम 1 वर्ष की अवधि के भीतर
प्रश्न-छावनी परिषद के कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है
उतर- भारत के राष्ट्रपति द्वारा
प्रश्न-छावनी परिषद के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है
उतर- 3 वर्ष
प्रश्न-73वें संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत सबसे पहले पंचायत चुनाव कहां संपन्न हुए
उतर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-83 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2000 किस राज्य से संबंधित है
उतर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-1961 में पंचायती राज प्रशासन पर अध्ययन दल के अध्यक्ष कौन थे
उतर-वी ईश्वरन
प्रश्न- 1963 में बनी समिति जो पंचायती राज आंदोलन में ग्राम सभा की स्थिति का अध्ययन करने के लिए बनी थी उनके अध्यक्ष कौन थे
उतर- आर आर दिवाकर
प्रश्न- 1966 में पंचायती राज निकायों के अंकेक्षण व लेखा पर गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे
उतर- आरके खन्ना
प्रश्न-बलवंत राय मेहता समिति ने अपनी रिपोर्ट कब सौंपी
उतर- नवंबर 1957
प्रश्न-सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब चलाया गया
उतर- 1952
प्रश्न- राष्ट्रीय विस्तार सेवा कार्यक्रम कब चलाया गया
उतर- 1953
प्रश्न- बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों को राष्ट्रीय विकास परिषद ने कब स्वीकार किया
उतर- जनवरी 1958
प्रश्न- अशोक मेहता समिति की स्थापना कब की गई
उतर- दिसंबर 1977
प्रश्न-अशोक मेहता समिति ने कितनी सिफारिशें की
उतर- 132
प्रश्न- पंचायती राज संस्थाओं को बिना जड़ की घास किसने कहा
उतर- जी वी के राव समिति
प्रश्न-लोकतंत्र व विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं का पुनरुद्धार पर एक अवधारणा पत्र तैयार करने के लिए किस समिति का गठन किया गया
उतर- एल एम सिंघवी समिति
प्रश्न-ग्राम सभा क्या है
ग्राम स्तर पर गठित पंचायत क्षेत्र में निर्वाचक सूची में पंजीकृत व्यक्तियों की सभा
प्रश्न- केंद्रीय वित्त आयोग की स्थापना कौन से अनुच्छेद में की गई है
उतर- अनुच्छेद 280
प्रश्न-द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग का कार्यकाल कितना था
उतर- 2005 से 2009
Post a Comment