राजस्थान की सिंचाई परियोजना नहरें झीलें व बावड़ियां
राजस्थान की सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी
1-राजस्थान की नवीनतम जल नीति किस वर्ष अपनाई गई
2010
2-भारत के कुल सतही जल संसाधनों में राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग है
1.16%
3-राजस्थान में जीवन धारा योजना का संबंध किससे है
सिंचाई कुॅओ का निर्माण करवाना
4-इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आधारशिला कब रखी गई
31 मार्च 1958
5-नहरो से सर्वाधिक सिंचाई कौन से जिले में होती है
गंगानगर
6-राजस्थान में नहरो द्वारा सिंचाई सिंचित क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग है
29.75%
7-इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
हरिके बांध
8-इंदिरा गांधी नहर का अंतिम छोर है
मोहनगढ़
9-किसे राजस्थान की मरू गंगा के नाम से जाना जाता है
इंदिरा गांधी नहर
10-इंदिरा गांधी नहर की कुल लंबाई कितनी है
649 किलोमीटर
11-इंदिरा गांधी नहर किसके दिमाग की उपज थी
कंवर सेन
12-इंदिरा गांधी नहर पर पहली लिफ्ट नहर कौन सी थी
कंवर सैन लिफ्ट नहर
13-इंदिरा गांधी नहर पर सबसे छोटी लिफ्ट नहर कौन सी है
वीर तेजाजी लिफ्ट नहर (बांगड़सर लिफ्ट नहर)
14-इंदिरा गांधी नहर पर सबसे बड़ी लिफ्ट नहर कौन सी है
कंवरसैन लिफ्ट नहर (लूणकरणसर लिफ्ट नहर)
15-गांधी सागर बांध की ऊंचाई कितनी है
62 मीटर
16-माही बजाज सागर परियोजना में राजस्थान का हिस्सा कितने प्रतिशत है
45%
17-राजस्थान की पहली परियोजना जिसमें सिंचाई केवल फव्वारा पद्धति से की जाती है कौन सी है
नर्मदा नहर परियोजना
18-भीम सागर बांध कौन सी नदी पर बनाया गया है
उजाड़ नदी पर
19-राजस्थान के किस जिले में अनास बांध परियोजना का निर्माण किया गया
बांसवाड़ा
20-राजस्थान में किस वर्ष में एकीकृत जलग्रहण विकास कार्यक्रम आरंभ किया गया
1989
21-जल विज्ञान व जल प्रबंधन संस्था की स्थापना किस जिले में की जा रही है
बीकानेर
22-राजस्थान में सिंचाई प्रबंध एवं प्रशिक्षण संस्था कोटा की स्थापना कब की गई
1984
23-बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत का मंदिर किसने कहा
पंडित जवाहरलाल नेहरू
24-जाखम बांध का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया
मोहनलाल सुखाड़िया 14 मई 1968
25-भीखाभाई सागवाड नहर में राजस्थान का सर्वाधिक लाभान्वित जिला कौन सा है
डूंगरपुर
26-नीरांचल परियोजना राजस्थान के कौन-कौन से जिले में चल रही है
जोधपुर उदयपुर
27-बूंदी स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया
रानी नाथावती
28-मेड़तणीजी की बावड़ी कहां पर है
झून्झूनू
68-पन्ना मीना की बावड़ी कहां पर है
आमेर
29-जैसलमेर लोक सांस्कृतिक संग्रहालय कौन सी झील के किनारे हैं
गढ़सीसर
30-कोट बांध कहां पर स्थित है
झुंझुनू
31-जैत सागर तालाब कहां पर स्थित है
बूंदी
32-मेजा बांध जो कोठारी नदी पर झालावाड़ में स्थित है कब बनाया गया
1972
33-मानसागर झील स्थित है
जयपुर
34-बाकली झील किस जिले में स्थित है
पाली
35-किस झील को देवाली तालाब भी कहा जाता है
फतेह सागर झील
36-भरतपुर की लाइफ लाइन कौन सी झील को कहा जाता है
मोती झील
37-राज्य की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है
जयसमंद झील
38-किस झील का निर्माण एक बैल की स्मृति में करवाया जाए
पिछोला झील
39-गलकी नटनी का चबूतरा कौन सी झील के पास है
पिछोला झील
40-वेदव्यास ने महाभारत की रचना कौन सी झील के किनारे की
पुष्कर झील
41-राजसमंद झील के किनारे स्थित राजप्रशस्ति कौन सी भाषा में लिखा गया है
संस्कृत
42-शुष्क मरुस्थल का सुंदर उद्यान कौन सी झील को कहा जाता है
कोलायत झील
43-कौन सी झील के किनारे बादल महल बना हुआ है
गैप सागर डूंगरपुर
44-किस झील का निर्माण तूर्को की सेना के संहार के बाद खून से रंगी धरती को साफ करने के लिए करवाया गया
आनासागर झील
45-आनंद सागर झील कहां पर है
बांसवाड़ा
46-बाई तालाब झील कहां पर स्थित है
बांसवाड़ा
47-राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा कब से संचालित किया जा रहा है
जून 2001
48-दुगारी झील कहां पर है
बूंदी
49-पचपदरा झील में नमक में सोडियम क्लोराइड का अनुमानित स्तर कितना है
98 परसेंट
50-किशोर सागर झील कहां पर स्थित है
कोटा
51-इंदिरा गांधी नहर का शिलान्यास किसने किया
गोविंद बल्लभ पंत
52-राजस्थान में आपणी योजना किसके वित्त पोषित से चल रही है
जर्मनी
53-राजीव गांधी सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना का किस की वित्तीय सहायता से निर्माण किया जा रहा है
यूरोपीय आर्थिक समुदाय
54-गुड़गांव नहर परियोजना द्वारा लाभान्वित राज्य का जिला कौन सा है
भरतपुर
55-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) राजस्थान के कितने जिलों की पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बनाई गई है
13जिलो
56-सांभर झील में कितनी नदियां अपना पानी बहा कर लाती है
पांच नदियां
57-भारत की कुल नमक उत्पादन का सांभर झील में कितना उत्पादन होता है
8.7 प्रतिशत
58-राजस्थान की खारे पानी की झील किस महासागर का अवशेष माने जाते हैं
टेथिस
59-नक्की झील जो सबसे ऊंची झील कहां पर स्थित है
सिरोही
60-तालाब शाही झील कहां पर स्थित है
धौलपुर
61-पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कौन सा है
जवाई बांध
62-काल खोह सागर बांध किस जिले में है
दौसा
63-अजमेर जिले का समुद्र किसे कहते हैं
नारायण सागर बांध
64-किस बांध की बनावट एक जहाज जैसी है
बन्ध बारेठा बांध
65-अनारकली की बावड़ी कहां है
बूंदी
66-काकी जी की बावड़ी कहां है
बूंदी
67-भावलदेवी की बावड़ी कहां पर स्थित है
बूंदी
Post a Comment