ad

CTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू रजिस्ट्रेशन योग्यता और परीक्षा

CTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू जुलाई में होगी परीक्षा







केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य रूप CTET की परीक्षा पास करना अनिवार्य है साल 2024 में CTET परीक्षा जनवरी माह में प्रस्तावित है
जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

वर्तमान में भारत में लगभग 9 लाख अध्यापकों के पद खाली हैं जिन्हें निकट भविष्य में भरा जाएगा जिसके लिए सीटीईटी एक अनिवार्य योग्यता है।

CTET Online Form 2024: सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन, नोटिफिकेशन, पात्रता की जानकारी यहाँ दी गयी है। CBSE CTET 2024 Application Form- Apply Online Link + Notification details shared below. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 17 वें संस्करण का आयोजन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा इसके सम्बन्ध में 2 नवम्बर 2023 को नोटिस जारी कर दिया गया है। सीटीईटी पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जनवरी 2023 तक आयोजित होंगे। सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 3नवम्बर 2023 से शुरू होने जा रहे है।इच्छुक और योग्य आवेदक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तैयार रहे।





सीटीईटी 2024 (CTET 2024) के लिए दोनों पेपरों का ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹1200/- होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600/- का आवेदन शुल्क देना होगा। सीटेट दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर 1 कक्षा I-V की भर्ती के लिए लागू होता है और पेपर 2 कक्षा VI-VIII के लिए आयोजित किया जाता है। सीटीईटी 2024 आवेदन फॉर्म कैसे भरें (how to fill the CTET 2024 application form) व अन्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।


सर्वप्रथम CTET की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को https://ctet.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा

CTET के आवेदन फार्म शुरू की तिथि- 04/11/2023 से



CTET के आवेदन की अंतिम तिथि- 23/11/2023 शुक्रवार को


CTET की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि -24/11/2023

CTET की फीस वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि -24/112023

CTET आवेदन के सुधार की तिथि-29/11/2023 से 02/11/2023 तक

CTET admit card download -परीक्षा तिथि से दो दिन पहले


CTET की परीक्षा कार्यक्रम -21 जनवरी2024

CTET की परीक्षा के लिए कौन-कौन आवेदन करता है

CTET कक्षा 1 से 5 तक के लिए वही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं जिसने बारहवीं कक्षा 50% अंक के साथ पास की है और साथ में जेबीटी या एसटीसी की है और जिसने B .A., BSC. BCOM 50% अंकों के साथ ही है और b.ed की है हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार 5% की छूट दी गई है

CTET कक्षा 6 से 8 तब वही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं जिसने B .A., BSC. BCOM 50% अंकों के साथ ही है और b.ed की है हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार 5% की छूट दी गई है।

CTET के लिए आयु सीमा -सीटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है कोई भी व्यक्ति जिन्होंने जेबीटी एसटीसी या b.ed परीक्षा पास की है वह  आवेदन कर सकता है




CTET की वैधता-
CTET की वैधता आजकल आजीवन कर दी गई है एक बार सीटेट की परीक्षा पास करने के बाद उसे दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है हालांकि वह अपनी मर्जी से अंको को बढ़ाने के लिए दोबारा भी परीक्षा दे सकता है।




परीक्षार्थी को ध्यान रखने योग्य बातें

CTET की परीक्षा दो पारियों में होगी पहली पारी की परीक्षा 9:30 से 12:00 बजे तक होगी परीक्षार्थियों को 7:30 पर पहुंचना जरूरी है। 9:15 a.m. के बाद किसी भी हालत में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

दूसरी पारी की परीक्षा 2:30 से लेकर 5:00 बजे तक होगी इसमें परीक्षार्थियों को 12:30 पर पहुंचना जरूरी है किसी भी हालत में 2:15 के बाद में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।





सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 कैसे भरें? (How to Fill CTET Application Form 2023?)

चरण 1: सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ।

चरण 2: सीटेट 2024 पंजीकरण करना।

चरण 3: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म भरना।

चरण 4: स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो और हस्ताक्षर) को अपलोड करना।

चरण 5: सीटेट के आवेदन शुल्क का भुगतान करना।

चरण 6: रसीद की प्रतिलिपि (प्रिंटआउट)।



सभी परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड का पालन आवश्यक रूप से करना है।




CTET परीक्षा में कितने अंक लाना अनिवार्य हैं
सीटेट की परीक्षा दोनों पारियों(कक्षा 1 से 5 व कक्षा 6 से 8) की 150 -150 अंकों की होगी
इनमें से परीक्षार्थी को पास होने के लिए 90 अंक लाने अनिवार्य हैं और इसके सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।






सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट कहां से प्राप्त करें

सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट आपको घर पर नहीं भेजा जाता इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम डिजिलॉकर है डिजी लॉकर ऐप डाउनलोड करके वहां से आप सीटीईटी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।





CTET सर्टिफिकेट के उपयोग-
सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद आप केवीएस एनवीएस  केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली कक्षा 1 से 8 तक की भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा कुछ राज्य सरकारें भी सीटीईटी को मान्यता प्रदान करती हैं वहां भी आप आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आजकल निजी स्कूल भी सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद ही अपने यहां अध्यापक की नौकरी देखते हैं।

तो आप बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए जल्दी से सीटीईटी का आवेदन कर दें क्योंकि आने वाले वक्त में भारत में अध्यापकों की एक बहुत बड़ी भर्ती आने वाली है जिसके लिए सीटीईटी परीक्षा का पास होना आवश्यक है

More post-राजस्थान में 1 लाख पदों पर भर्ती जल्द


कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.