ad

राजस्थान में प्रमुख के पैनोरमा व स्मारक

राजस्थान में प्रमुख के पैनोरमा व स्मारक


राजस्थान के विभिन्न संभागों में पैनोरमा व स्मारक है




पाबूजी पैनोरमा- कोलू जोधपुर
वीर दुर्गादास पैनोरमा -जोधपुर
लोक देवता रामदेव पैनोरमा- रामदेवरा जैसलमेर
श्री खेमा बाबा पैनोरमा- बायतु बाड़मेर

चालकनेची  पैनोरमा -चालकना गांव बाड़मेर
सुगाली माता पैनोरमा-  आउवा पाली

स्वतंत्रता संग्राम पैनोरमा- आउवा पाली

गिरी सुमेल महासंग्राम पैनोरमा- रायपुर पाली

महाकवि माघ व गणितज्ञ ब्रह्मागुप्त पैनोरमा -भीनमाल जालौर



अजमेर संभाग के पैनोरमा व स्मारक



नागरी दास का स्मारक- किशनगढ़ अजमेर
निंबार्काचार्य पैनोरमा- सलेमाबाद अजमेर
श्री सेन महाराज पैनोरमा- पुष्कर अजमेर
धन्ना भगत पैनोरमा- धुआ कला टोंक
देवनारायण जी का पैनोरमा -मालासेरी भीलवाड़ा
गुरु जंभेश्वर जी का पैनोरमा- पीपासर नागौर
वीर तेजाजी पैनोरमा खरनाल -नागौर
वीर अमर सिंह राठौर का स्मारक- नागौर
भगत शिरोमणि मीराबाई पैनोरमा- मेड़ता सिटी नागौर
संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज का स्मारक -अमरापुर नागौर

बीकानेर संभाग के पैनोरमा व स्मारक

भगत सुखा सिंह व मेहताब सिंह जी का पैनोरमा- गुरुद्वारा बुड्ढा जोड़ श्रीगंगानगर
लोक देवता गोगाजी पैनोरमा- गोगामेड़ी हनुमानगढ़
करणी माता का पैनोरमा -देशनोक बीकानेर
जसनाथ जी का पैनोरमा- कतरियासर बीकानेर

जयपुर संभाग के पैनोरमा व स्मारक


वार मेमोरियल शौर्य उद्यान- दोरासर झुंझुनू

भगत शिरोमणि करमेती बाई पैनोरमा- खंडेला सीकर

गुरु गोविंद सिंह जी का पैनोरमा -नरायणा जयपुर

राजा भरथरी का पैनोरमा -अलवर

अली बख्श पैनोरमा- मुंडावर अलवर

वीर हसन खां पैनोरमा -अलवर


राव शेखा जी का पैनोरमा -अमरसर जयपुर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक- धान्क्या गांव जयपुर

भरतपुर संभाग के पैनोरमा


अजय योद्धा महाराजा सूरजमल -पैनोरमा भरतपुर

राणा सांगा पैनोरमा- खानवा भरतपुर


धौलपुर पैनोरमा- धौलपुर


हम्मीर पैनोरमा -सवाई माधोपुर



कोटा संभाग पैनोरमा



हाडोती पैनोरमा- बारां


संत पीपाजी पैनोरमा- झालावाड़

उदयपुर संभाग के पैनोरमा स्मारक



पन्नाधाय पैनोरमा- कमेरी राजसमंद



महाराणा राज सिंह पैनोरमा -राजसमंद झील की पाल पर


महाराणा कुंभा पैनोरमा- माल्यावास मदारिया राजसमंद


गुरु गोविंद स्मृति उद्यान- मानगढ़ धाम बांसवाड़ा


जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय -मानगढ़ धाम बांसवाड़ा


मावजी महाराज पैनोरमा- डूंगरपुर


गोविंद गुरु पैनोरमा -छाणी मगरी डूंगरपुर


कालीबाई पैनोरमा- मांडवा खापरड़ा गांव डूंगरपुर
यहां यह तत्व लिखित करना प्रासंगिक होगा कि मई 1947 को कालीबाई अपने अध्यापक को मुक्त कराने के दौरान पुलिस की गोलियों से शहीद हो गई थी वह रास्ता पाल गांव की रहने वाली थी


मानगढ़ धाम स्मृति उद्यान- मानगढ़ धाम बांसवाड़ा
शहीद रूपा जी कृपा जी पैनोरमा- गोविंदपुरा चित्तौड़गढ़
वीरवती हाड़ी रानी पैनोरमा सलूंबर उदयपुर
बप्पा रावल पैनोरमा- मठाठा उदयपुर


भगत रविदास जी का पैनोरमा- चित्तौड़ खेड़ा गांव चित्तौड़गढ़ किले के पास



शबरी पैनोरमा -दूधी तलाई रावतभाटा चित्तौड़गढ़


भगवान श्री परशुराम पैनोरमा- मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़


गोरा बादल पैनोरमा- चित्तौड़गढ़



झाला मन्ना पैनोरमा _बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़



राजस्थान में 9 यूनेस्को  विश्व धरोहर स्थल है जिसमें से राजस्थान के 6 पहाड़ी किले जंतर मंतर केवलादेव अभयारण्य और जयपुर का परकोटा को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। यहां यह तथ्य उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि जयपुर शहर के परकोटे  को यूनेस्को ने भारत के 38 में स्थान के रूप में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है।


प्रारंभ में मरू त्रिकोण में जैसलमेर जोधपुर व बीकानेर जिले को ही शामिल किया गया था लेकिन अभी इसमें बाड़मेर को शामिल कर इसे मरू परिपथ का नाम दे दिया गया
राजस्थान में जुलाई 2021 में इको टूरिज्म नीति जारी की है

महाराणा प्रताप विजय स्तंभ -दिवेर राजसमंद
स्थानीय लोग इसे मेवा का मथारा कहते हैं इसका उद्घाटन जनवरी 2012 में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने किया था।
मेवाड़ कॉन्प्लेक्स-18 जनवरी 1997 को प्रारंभ महाराणा प्रताप की 400 वी पुण्यतिथि पर यह योजना प्रारंभ की गई थी इसमें गोगुंदा चावंड हल्दीघाटी दिवेर का विकास किया गया और इसी के तहत दिवेर में विजय स्तंभ का निर्माण किया गया है।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण-गोगुंदा में जून 2016 में राजनाथ सिंह द्वारा किया गया इसी के साथ महाराणा प्रताप इंडियन रिजर्व बटालियन बनाने की भी घोषणा की गई।
महाराणा प्रताप स्मारक- पुष्कर रोड पर नौसर घाटी अजमेर में महाराणा प्रताप की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

नागौर के बगदरी काम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है यहां यह तथ्य उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि बगदरी गांव में ही 2 अक्टूबर 1959 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज संस्था की शुरुआत की थी।
विवेकानंद संग्रहालय (अजीत विवेक राष्ट्रीय संग्रहालय)- खेतड़ी झुंझुनू में है राजस्थान का पहला देश का पांचवा विवेकानंद संग्रहालय है खेतड़ी के फत्तेह विलास महल में 2011 में बनना प्रारंभ होकर 2019 में पूर्ण हुआ जिसका लोकार्पण 21 मार्च 2019 को किया गया यहां यह तथ्य उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि मीरा संग्रहालय उदयपुर में स्थित है।

खेजड़ली शहीद स्मारक-
जोधपुर के खेजड़ली में वृक्षों की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिश्नोई समाज के 363 शहीदों की याद में स्मारक का निर्माण कर चारों और पत्थर के पैनल लगा कर उन पर शहीदों के नाम लिखे जाएंगे।
यहां यह तथ्य उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि महाराजा अभय सिंह ने अपने हकीम गिरधारी लाल भंडारी को खेजड़ली गांव में खेजड़ी के वृक्ष काटने के आदेश दिए इन पेड़ों को बचाने के लिए 28 अगस्त 1730 ईस्वी को अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में 294 पुरुष व 69 स्त्रियां पेड़ों से चिपक कर अपना बलिदान दे दिया था इस घटना को खेजड़ली आंदोलन के नाम से जाना जाता है इस आंदोलन में अमृता देवी के पति रामोजी विश्नोई और उनकी दो पुत्रियां भी शहीद हो गई
यहां यह तथ्य उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि पहली बार खेजड़ी दिवस 12 सितंबर  1978 को बनाया गया तब से प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल दशमी को खेजड़ी दिवस मनाया जाता है इसी दिन खेजड़ली गांव में मेला भरता है जो विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला है उन्हीं की याद में अमृता देवी विश्नोई स्मृति वानिकी पुरस्कार 1994 में प्रारंभ किया गया यह पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया जाने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा पुरस्कार है।

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.