ad

राजस्थान का भूगोल,खनिज,ऊर्जा और जनसंख्या

राजस्थान का भूगोल 

1. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र तांबा भंडार के लिए प्रसिद्ध है
उतर- खेतडी़
नोट- खेतड़ी झुंझुनू जिले में स्थित है इसी कारण झुंझुनू जिले को तांबा जिला भी कहा जाता है वहीं भारत में सर्वाधिक तांबे का उत्पादन झारखंड में होता है और दुनिया में तांबे का सर्वाधिक उत्पादन  दक्षिण अमेरिका की चिली में होता है चिली की चिक्विमाटा  खान तांबे की सबसे बड़ी खान है खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना 1967 में एक सार्वजनिक उपक्रम के रूप में अमेरिका के सहयोग से की गई, खो दरीबा ( अलवर) वही सीकर में नीम का थाना पट्टी तांबे उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है

2.मंगला  तेल क्षेत्र किस जिले में है
उतर- बाड़मेर
नोट- बाड़मेर सांचौर राजस्थान में सर्वाधिक तेल उत्पादन बेसिन के लिए प्रसिद्ध है यहां पर कैयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा तेल उत्पादन का कार्य किया जाता है बाड़मेर के नगाणा के पास तेल क्षेत्र भंडार की खोज की गई जिसे शक्ति क्षेत्र नाम दिया गया

3. राजस्थान मे गिरल खदान किस प्रकार के तेल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- लिग्नाइट 
नोट- राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित विधुत गृह गिरल मे 2007 मे स्थापित किया गया ,बाड़मेर के जालिपा कपुरडी ओर बीकानेर का पलाना और बरसिगंसर प्रमुख लिग्नाईट आधारित परियोजना चल रही है

4.राजस्थान मे रामपुर अंगुचा की खान किसके लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- सीसा और जस्ता
नोट- रामपुर अंगुचा की खान भीलवाड़ा जिले मे स्थित है वही राजपुर दरीबा राजसमंद और चौथ का बरवाडा सवाई माधोपुर मे प्रमुख सीसा जस्ता उत्पादख क्षेत्र ह

5. राजस्थान मे डेगाना किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- टंग्सटन
नोट- यहा पर रेव पहाडी स्थित है जो भारत की सबसे बड़ी खान है

6.झामर कोटडा राक फास्फेट खदाने कहाँ है
उतर-उदयपुर

7. राजस्थान मे किस जिले को अभ्रक नगरी कहते है
उतर- भीलवाड़ा

8.नाथरा की पाल (उदयपुर) ओर मोरीजा बानोला क्षेत्र (जयपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- लौह अयस्क
नोट- बोलाडिला भारत में लोहा अयस्क के लिए प्रसिद्ध है

9.जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले मे होता है 
उतर-नागौर
नोट- गोठ मागंलोद ,भदवासी और बीकानेर की जामसर खान प्रमुख प्रसिद्ध खाने है जिप्सम ,चांदी जैसे खनिजों में राजस्थान का एकाधिकार है

10.ग्रेनाइट सिटी किस जिले को कहते है
उतर-  जालौर
नोट- राजस्थान में मकराना में सर्वाधिक उत्तम गुणवत्ता का संगमरमर निकाला जाता है इसी के निर्माण से ताजमहल का निर्माण किया गया था शाहजहां ने मिर्जा राजा जयसिंह को यहां खनन पर रोक लगा दी थी

दूसरा टोपिक

राजस्थान ऊर्जा संसाधन

ऊर्जा से जुड़े हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण ( REDA) स्थापना 1985 में की गई थी(RUDA अर्थात् ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण की स्थापना 1995 में की गई)

 राज्य की पहली सौर ऊर्जा नीति 2011 में घोषित की गई थी और ऐसा करने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य था राज्य में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र जोधपुर की मथानिया में स्थापित किया गया , पावर पैक योजना के तहत पूरे गांव को सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किया जाना है , राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर पार्क जोधपुर की भड़ला में स्थापित किया गया है, वही नौख जैसलमेर मे है 
सोलर सिटी विकास कार्यक्रम के तहत राजस्थान की जयपुर अजमेर जोधपुर जिलों को शामिल किया गया है राजस्थान में नये और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली की क्षमता 142 GW अनुमानित है

राजस्थान में पहली पवन ऊर्जा नीति की घोषणा 2012 में की गई थी पवन ऊर्जा संयंत्रों की अधिकता के कारण जैसलमेर को पंखों की नगरी भी कहते हैं और राज्य का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र जैसलमेर के अमर सागर में, दूसरा प्रतापगढ़ के देवगढ़ में तथा तीसरा जोधपुर के बीठडी मैं स्थापित किया गया है वहीं राजस्थान की पहली निजी क्षेत्र की विद्युत परियोजना 2001 में जैसलमेर के बडाबाग  मे  स्थापित की गई थी

राजस्थान में बायोमास नीति 2010 में जारी की गई वहीं राज्य का पहला बायोमास प्लांट गंगानगर की पदमपुरा में स्थापित किया गया

राजस्थान की पहला थर्मल पावर प्रोजेक्ट लिग्नाइट आधारित सूरतगढ़ थर्मल पावर प्रोजेक्ट गंगानगर है जहां वर्तमान में 1500 मेगा वाट का उत्पादन किया जा रहा है दूसरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट कोटा और तीसरा छबड़ा है

 गिरल, जालिपा कपूरडी थर्मल पावर प्रोजेक्ट बाड़मेर में, कालीसिंध सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट, गुढा थर्मल पावर प्रोजेक्ट बीकानेर, पलाना और बरसिहंसर लिग्नाइट थर्मल पावर प्रोजेक्ट बीकानेर में है

राज्य का पहला गैस आधारित परियोजना अंता के थर्मल पावर प्रोजेक्ट बांरा में है वहीं राज्य का प्रथम प्राकृतिक गैस आधारित परियोजना जैसलमेर के रामगढ़ मे है , राजस्थान परमाणु शक्ति ग्रह रावतभाटा राज्य का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है जिसकी स्थापना 1965 में कनाडा के सहयोग से की गई और यहां पर विद्युत का उत्पादन 1973 से किया जा रहा है

तीसरा टोपिक

राजस्थान भौतिक भूगोल

1.भानगढ व सिरावास  श्रेणियां स्थित है
उतर- उत्तरी अरावली
नोट-  इस उत्तरी पूर्वी अरावली का विस्तार सांभर झील से झुंझुनू के खेतड़ी सिंघाना तक माना जाता है यहां पर इसकी औसत ऊंचाई 450 मीटर है
2.मुकुन्दरा  की पहाड़ियां भाग है
उतर- हाडोती पठार का
नोट- यह पहाड़ियां झालावाड़ के झालरापाटन से कोटा के बीच स्थित है
3.छप्पन  का मैदान भाग स्थित है
उतर- माही बेसिन का
नोट- माही बेसिन पूर्वी मैदान का भाग है जिसका विस्तार राजस्थान के डूंगरपुर बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ जिलों में है प्रतापगढ़ तथा बांसवाड़ा के बीच 56 नदी नालों तथा गांव का समूह  वाले मैदान भाग को छप्पन का मैदान कहते हैं
4. गोड़वाड  प्रदेश को अन्य किस नाम से जाना जाता है
उतर- लुनी जवाई बेसिन
नोट-  लूनी नदी अजमेर जिले में नाग पहाड़ से निकलती है तत्पश्चात की है अजमेर नागौर जोधपुर पाली जालौर में बहती है जालोर मे सुकडी़ किसकी सहायक नदी है जिसके किनारे जालोर अर्थात सुवर्णगिरि  का दुर्ग बना हुआ है माघ नगरी के नाम से मशहूर, ब्रह्मगुप्त की जन्मस्थली तथा चीनी यात्री ह्वेनसांग के यात्रा प्रवास का केंद्र भीनमाल भी इसी जिले में है जो वर्तमान में 72 जिनालय के लिए प्रसिद्ध है
5.डागंलैडं  किसका भाग है
उतर-करौली पठार
नोट- चंबल बेसिन में पाई जाने वाली अनियमित पहाड़ियां तथा उबड़ खाबड़ युक्त भूमि डांग क्षेत्र कहलाता है यह क्षेत्र करौली पठार का भाग है राजस्थान में डांग की रानी करौली को कहा जाता है 
6. चित्तौड़गढ़ का किला कौन से पठार पर स्थित है
उतर- मेसा पठार 
नोट - राजस्थान का सबसे ऊंचा पठार उड़िया का पठार है जो माउंट आबू में है
7. राजस्थान के मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता है
उतर- थार मरुस्थल
नोट - दुनिया में सर्वाधिक जैव विविधता और जनसंख्या वाला मरुस्थल थार का मरुस्थल है
8.भोराठ का पठार कहा अवस्थित हैं
उतर- कुंभलगढ़ से गोगुंदा तक जो उदयपुर  के उत्तर पश्चिम में स्थित है वही ऊपर माल का पठार भैंस रोड गढ़ से बिजोलिया के बीच स्थित है
9. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है
उतर-गुरुशिखर
नोट- गुरु शिखर जो सिरोही जिले में स्थित है यह राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है  कर्नल जेम्स टॉड ने इसकी एक एकातंता को देखते हुए इसे संतो का शिखर कहा है पृथ्वीराज चौहान की दरबारी विद्वान चंद्रवरदाई जिसने हिंदी साहित्य का पहला महाकाव्य पृथ्वीराज रासो की रचना की थी उसके अनुसार वशिष्ठ ऋषि ने यहीं पर यज्ञ का आयोजन कर प्रतिहार, परमार ,चौहान और चालुक्य  4 जातियों को अग्निकुडं से पैदा किया था
10.खडी़न  राजस्थान की किस जिले में जल संरक्षण की एक परंपरागत विधि है
उतर- जैसलमेर 
नोट- जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों के द्वारा विकसित 15 शताब्दी में एक परंपरागत विधि जिसमें खडीन मिट्टी का बांधनुमा अस्थाई तालाब होता था

चौथा टोपिक

राजस्थान जनसंख्या

1.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है
उतर- 66.1%
नोट- राजस्थान की महिला साक्षरता 52.1% और  पुरुष साक्षरता 79.2% है

2.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण लिंगानुपात कितना है
उतर- 933
नोट- राजस्थान का लिंगानुपात 928 है जिस में सर्वाधिक लिंगानुपात डूंगरपुर का 994 है वही न्यूनतम लिंगानुपात धौलपुर का 846 है नगरीय लिगांनुपात 914 है

3. राजस्थान में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है
उतर- जालोर
नोट- राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कोटा है इस कारण कोटा को शिक्षा नगरी भी कहते हैं राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला भी जालौर है

4. राजस्थान में पुरुष साक्षरता सर्वाधिक किस जिले की है
उतर- झुंझुनू
नोट- न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ तथा बांसवाड़ा की है

5. प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन सा है
उतर- गंगानगर
नोट- जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला जयपुर है राज्य की कुल जनसंख्या का 17.8% अनुसूचित जाति है वही न्यूनतम अनुसूचित जाति वाला जिला डूंगरपुर है

6.प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन सा है
उतर- बांसवाड़ा
नोट- जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति  उदयपुर में है वही सबसे कम बीकानेर में है प्रतिशत की दृष्टि से सबसे कम अनुसूचित जनजाति नागौर में है

7.2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला  जिला कौन सा है
उतर- जैसलमेर
नोट- राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर का 595 है वही न्यूनतम जनसंख्या घनत्व जैसलमेर का 17 है

8. राजस्थान का शिशु लिंगानुपात कितना है
उतर-888
नोट- राजस्थान में न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला झुंझुनू 837 है वही सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला बांसवाड़ा 934 है

9.2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत न्यूनतम है
उतर- जैसलमेर

10. राजस्थान में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है
उतर- बाड़मेर
नोट- न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाले जिले गंगानगर और झुनझुनु है

11. राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण जनसंख्या का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है
उतर- पाली

पांचवा टोपिक

 राजस्थान अपवाह तंत्र 

1. नवलखा झील  कहां स्थित है
उतर- बूंदी
नोट - नवलखा महल  उदयपुर में है जहां पर सत्यार्थ प्रकाश का अंतिम रूप से संकलन हुआ था जो स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा लिखी गई थी, नवलखा दरवाजा रणथंभौर मे है

2.चुलिया जलप्रपात की नीचे की ओर राजस्थान में कौन सा बांध बना हुआ है
उतर-  राणा प्रताप सागर बांध
नोट- चूलिया जलप्रपात चंबल नदी पर राजस्थान का सबसे ऊंचा जलप्रपात है वही राणा प्रताप सागर बांध भराव क्षमता की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है
3. मध्य पाषाण काल का प्रमुख स्थल बागोर किस नदी के किनारे पर है
उतर- कोठारी नदी पर
नोट-  बागोर सभ्यता भीलवाड़ा जिले में स्थित है यहां मध्य पाषाण काल में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं 
4.आनासागर  झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
उतर- अर्णोराज के द्वारा
नोट- यह अजमेर के केंद्र में स्थित है यहां पर जहांगीर ने दौलत बाग का निर्माण करवाया था इसे वर्तमान में सुभाष उद्यान के नाम से जाना जाता है इसी प्रकार शाहजहां ने यहां पर संगमरमर की बारह दरी  का निर्माण करवाया था
5. राजस्थान में सर्वाधिक नमक का उत्पादन किस जिले में होता है
उतर- साभंर झील
नोट- क्षेत्रफल के आधार पर चिल्का भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है  वहीं नमक के उत्पादन के आधार पर सांभर झील भारत की सबसे बड़ी झील है जो भारत के कुल नमक उत्पादन का लगभग 9% उत्पादन करती है सांभर झील में ही राजस्थान के चौहानों की कुलदेवी  शाकंभरी माता का मंदिर ह यहीं पर अकबर और आमिर के शासक भारमल की पुत्री हरका बाई की शादी हुई थी जब 1562 में एक बार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की जियारत करने आया था 
बिजोलिया अभीलेखके अनुसार इस झील का निर्माण चौहान वंश के संस्थापक वासुदेव के द्वारा करवाया गया था हालांकि यह एक प्राकृतिक झील है चौहान वंशीय शासक गुर्जर प्रतिहारो के सामंत थे गुवक प्रथम नागभट् द्वितीय का सामतं था और इसी के काल मे सीकर ये हर्षनाथ के मंदिर का निर्माण हुआ था 
6. कौनसी झील ढेबर झील  के नाम से जानी जाती है
उतर- जयसमंद झील
नोट- यह राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है इसका निर्माण मेवाड़ के शासक जयसिंह ने 1685 से 1691 के मध्य गोमती नदी के पानी को रोककर करवाया था
7.जाखम बांध का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था
उतर- मोहनलाल सुखाड़िया
नोट- जाखम बांध प्रतापगढ़ जिले में जाखम नदी पर है यह राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है जिसकी ऊंचाई 81 मीटर है
8.कौनसी नदी झुंझुनू जिले को दो  भागों में बांटती है
उतर- काटली नदी
नोट - काटली नदी  झुंझुनू जिले की प्रमुख नदी है यह नदी सीकर में खंडेला पहाडियों से निकलती है तथा झुंझुनू चूरू की सीमा पर जाकर समाप्त हो जाती
ताबां जिला के नाम से मशहूर झुंझुनू जिले में मुहम्मद खान  ने अपना राज्य कायम किया बाद में जुझार सिंह नेहरा के नाम पर इसका नाम झुंझुनू पड़ गया झुंझुनू में शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय भी रखा गया था जिसका कमांडर मेजर हेनरी फोस्टर था यहां पर खेतड़ी तांबा उत्पादन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है चिल्ली की चिक्वीमाटा के बाद खेतड़ी तांबा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है यहीं पर 1967 में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना की गई थी खेतड़ी के शासक अजित सिंह ने ही नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद नाम दिया था यहां पर सुनारी लोहा युगीन सभ्यता स्थित है
 झुंझुनू में स्थित खेतड़ी महल को  लखनऊ के भूल भुलैया जेसी प्रतिकृति देखने को मिलती है राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष और ग्रामीण साक्षरता झुंझुनू जिले में ही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नरहड़ में पीर बाबा का मेला भरता है और इनको बागड़ के धनी के नाम से जाना जाता है यहां की प्रमुख नदी काटली नदी है जो जिले को दो भागों में बांटती है और इसका अपवाह क्षेत्र तोरा वाटी के नाम से जाना जाता है
9.बाकंली बाधं  किस नदी पर बना हुआ है
उतर-सुकडी
नोट- राजस्थान में ग्रेनाइट सिटी के नाम से मशहूर जालौर इसी नदी के किनारे बसा हुआ है 
10. मारवाड़ का अमृत सरोवर किस बांध को कहा जाता है
उतर- जवाई बाधं
नोट- यह पश्चिमी राजस्थान का पाली जिले में सबसे बड़ा बांध है इसके लिए 1946 में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह के द्वारा रखी गई थी उदयपुर जिले मे सेई नदी पर बने हुए सेइ बांध से पानी की आपूर्ति यहां पर की जाती हैं

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.