राजस्थान राज्य लेखा अनुदान 2024- 25 सत्तर हजार पदों पर भर्ती और भर्तियो में महिला आरक्षण बढाया
राज्य लेखा अनुदान 2024- 25
▪️
70,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
▪️भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा।
▪️विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा।
▪️70-80 वर्ष के आयु के वरिष्ठ नागरिकों के रोडवेज बस यात्रा में 50% छूट होगी
▪️आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% की वृद्धि की जाएगी
▪️लाडली सुरक्षा योजना की घोषणा
▪️मीसाबंदियों को ₹20000 की मासिक पेंशन व ₹4000 चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 % लागू और अन्य भर्ती भर्ती में महिला आरक्षण 30 % से बढ़ाकर 40% करने की घोषणा
🎯:नए पर्यटन सर्किट की घोषणाMaharana Partap tourist सर्किट"प्रति विद्यार्थी को 1000 रुपये...
" राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर बड़ी घोषणाअल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को KG से PG तक फ्री शिक्षा', 'पहली से आठवीं के सभी छात्र और 9 से 12वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए मिलेंगे', 'इससे 70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा'
200 करोड़ का पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा', 'साइबर हेल्पडेस्क स्थापित होगी', 'हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड और वीमन हेल्पडेस्क होगी स्थापित',
'लोकतंत्र सेनानी अधिनियम लाया जाएगा', 'इसके जरिये मीसा बंदियों की पेंशन को दिया जाएगा कानून का दर्जा'
गोविंद देव जी, मेहंदीपुर बालाजी, रणकपुर, डिग्गी कल्याण जी अन्य आस्था केंद्रों का किया जाएगा विकास', '20 मंदिर और आस्था केंद्रों के विकास के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
धनराज सोलंकी होंगे CM के मीडिया सलाहकार, भाजपा राजस्थान के प्रदेश आईटी संयोजक हैं धनराज सोलंकी, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
बजट से जुड़ी हुई अन्य न्यूज
5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य-
स्टेट रोड फंड में डेढ़ हजार करोड़ का प्रावधान
- जयपुर मेट्रो लाइन का विस्तार होगा-
25 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराएंगे- पीएम किसान सम्मान निधि में ₹2000 बढ़ोतरी-
प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी-
एग्री इंस्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2000 करोड रुपए- गेहूं पर एमएसपीसी अलग 125 रुपए बोनस दिए जाएंगे-
गोपाल क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना-
राजस्थान में 70000 होगी नई भर्ती घोषणा- इनमें से 50000 पद शिक्षा विभाग में आने की सम्भावना है प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती,वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती आने वाले 3-4 महीनों में देखने को मिलेगी
आरसीपी के लिए 45000 करोड रुपए प्रस्तावित- आरपीएससी वार्षिक भती कैलेंडर जारी करेगा-
गोपाल को लोगों को एक लाख का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा-
जयपुर को हाइटेक सिटी विकसित करने की घोषणा-
कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी छात्रों को 1000 की सहायता राशि दी जाएगी- छात्रों के लिए गर्ल्स स्पोर्ट्स की सुविधा की जाएगी- कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के लिए 1000 की सहायता राशि दी जाएगी-
डेयरी उद्योग के लिए एक लाख का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जाएगा-
गर्भवती महिला को प्रथम बच्चों के जन्म पर 6500 दो किस्तों में राशि दी जाएगी
- गरीब बच्चों को kG - PG तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी-
गरीब बालिकाओं के जन्म पर ₹100000 का bound दिया जाएगा- लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी-
गरीब बालिकाओं के जन्म पर ₹100000 का bound दिया जाएगा- ्
आदर्श आंगनवाड़ी बनाने के लिए 20 का करोड़ बजट पास किया गया-
18 से 45 वर्ष के युवाओं के श्रमिकों के लिए विश्वकर्म योजना के तहत वार्षिक पेंशन घोषणा हुई है-
प्रदेश के हाईवे पर 25 एडवांस्ड एंबुलेंस की घोषणामेडिकल कॉलेज का काम तेजी से होगा- मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभपेंशन में 1050 रुपए दिए जाएंगे-
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 18 हजार करोड रुपए का बजट हुआ पास- आरजीएस के कर्मचारियों को दवाइयां की डिलीवरी घर तक की जाएगी-
जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड रुपए का बजट पास- कर्मचारियों को DPC में दो वर्ष की छूट मिलेगी-
साइबर क्राइम के लिए विशेष कार्य योजना बनाएंगे-
174 पुलिस थानों में होगी महिला हेल्प डैक्स-
तेजाजी मंदिर खरनाल नागौर राजस्थान के अन्य 20 मंदिरों के सौंदर्य करण के लिए 300 करोड रुपए का बजट हुआ पास-
छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे-
महिला में बुजुर्गों के वार्षिक पेंशन में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी-200 करोड़ से पुलिस मॉर्डनाइजेशन होगा-
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदल गया उसकी जगह अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा-
बुजुर्गों को रोडवेज में 50 पर्सेंट छूट दी जाएगी-
गरीबों काे अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का फैसला किया है।
इसके लिए राजकीय सहायता प्रति थाली 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए की गई है। इससे 300 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च होंगे।
बजट में किसानों के लिए..
2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। 20 हजार फार्म पोंउ, 5000 किसनों के हलिए वर्मी कंपोसट, फूडपार्क और हॉर्टिकलल्चर हब बनेंगे। 500 कस्टमर हायरिंग सेंटर बनेंगे।
किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जांएगे।
किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड। पहले फेज में 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज दिया जाएगा। हर गोपालक को 1 लाख का कर्ज दिया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आर्थिक मदद को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा। इसके लिए 1400 करोड़ रुपए वार्षिक प्रावधान
गेहूं पर MSP से अलग 125 रुपये बोनस मिलेगा
ओलिंपिक में भाग लेने के लिए प्रदेश के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा की गई है। इसमें 50 युवाओं का ओलिंपिक में चयन के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सेंटर खुलेंगे।
चीनी पर मंडी टैक्स शुल्क समाप्त किया गया-
अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए टैक्स फोर्स बनेगी-
महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड रुपए का बजट पास-
बकाया वेट के मामलों के लिए एमनेस्टी योजना बनेगी
Post a Comment