समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 व अपवाद
:समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 व अपवाद
Article-14
👉अनुच्छेद 14:- राज्य भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को ' विधि के समक्ष समता' व 'विधि के समान संरक्षण' से वंचित नहीं करेगा।
💫विधि के समक्ष क्षमता:-
जिसका तात्पर्य है कि-कोई भी व्यक्ति "विधि" से ऊपर नहीं।प्रत्येक व्यक्ति "साधारण न्यायालय" के अधीन है।
💫प्रत्येक व्यक्ति "साधारण विधि" के अधीन है।
💫कानून के समक्ष सभी समान है।
💫इस अवधारणा को "जर्मनी के बीमर संविधान" की धारा 109 से लिया गया।
💫यह एक नकारात्मक अवधारणा है, क्योंकि इसके तहत किसी को विशेषाधिकार नहीं हैं।
👉विधि के समान संरक्षण:-
💫यह अमेरिकी संविधान से ली गई एक सकारात्मक अवधारणा है।
इसका तात्पर्य है कि-समान परिस्थितियों वाले व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार अर्थात राज्य समान परिस्थितियों वाले व्यक्तियों के साथ असमान व्यवहार नहीं करेगा...
💫हां अगर परिस्थितिया असमान है तो व्यवहार भी असमान किया जा सकता है।
👉इसी अवधारणा के तहत भारत में sc/st/obc/जनरल आदि का वर्गीकरण किया गया है, क्योंकि परिस्थितियों असमान है अर्थात उच्च वर्ग के साथ सकारात्मक भेदभाव किया जा सकता है।
_Article_15 :-
👉धर्म ,मूल ,वंश, जाति ,लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध।
💫अनुच्छेद:-15(1)
इसके तहत राज्य किसी भी नागरिक के साथ केवल धर्म, मूल वंश जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता।
💫अनुच्छेद:-15(2)
इसके मुताबिक, किसी भी भारतीय नागरिक को जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान और वंश के आधार पर दुकानों, होटलों, सार्वजानिक भोजनालयों, सार्वजानिक मनोरंजन स्थलों, कुओं, स्नान घाटों, तालाबों, सड़कों और पब्लिक रिजॉर्ट्स में जाने से नहीं रोका जा सकता।
(यह राज्य व नागरिक दोनों के विरुद्ध है)
💫अनुच्छेद:-15(3)
वैसे तो सभी नागरिक समान हैं, उनसे भेदभाव नहीं किया जा सकता, लेकिन महिलाओं और बच्चों को इस नियम में अपवाद के रूप में देखा जा सकता है।
अतः अनुच्छेद 15(3) के तहत अगर महिलाओं और बच्चों के लिये विशेष उपबंध किये जा रहे हैं तो अनुच्छेद15 ऐसा करने से नहीं रोक सकता। महिलाओं के लिये आरक्षण या बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा इसी उपबंध के तहत आते हैं।
💫अनुच्छेद:-15(4)
इसके तहत, राज्य को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े तथा SC/ST/OBC के लिये विशेष उपबंध बनाने की छूट है।
💫अनुच्छेद:-15(5)
यह 93वे संविधान संशोधन 2005 द्वारा जोड़ा गया।
इसके तहत ओबीसी, एससी, एसटी को निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दिया गया है।
➖इसकी दो शर्ते हैं-
A.यह अल्पसंख्यक संस्थानों पर लागू नहीं होता।
B.ओबीसी में क्रीमीलेयर को नहीं मिलेगा।
💫अनुच्छेद:-15(6)
आर्थिक रूप से दुर्बल वर्गों (EWS) को सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण का प्रावधान हैं।
➖103वा संविधान संशोधन 2019 द्वारा अनुच्छेद 15(6)जोड़ा गया, जिसमें उच्चतर शिक्षण संस्थानों में जिनमें निजी संस्थान भी शामिल है, में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान है, यह आरक्षण अल्पसंख्यक संस्थानों पर लागू नहीं होगा।
👉नोट:-नागरिक का तात्पर्य - यह अनुच्छेद 15 केवल भारतीयों के लिए है, विदेशी हेतु नहीं।
अनुच्छेद 15 ( 3 ),(4),(5) व (6) उपर्युक्त अनुच्छेद15 में दर्ज अधिकारों के अपवाद है।
Article-16:
-लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
💫अनुच्छेद16(1):- राज्य के अधीन किसी पद पर नियुक्ति से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी।
💫अनुच्छेद16(2):-
राज्य के अधीन किसी नियोजन या पद के संबंध में केवल धर्म, मूल वंश ,जाति ,लिंग ,जन्म स्थान, निवास या इनमें से किसी के आधार पर न तो कोई नागरिक अपात्र होगा और न उनसे विभेद किया जाएगा
💫अनुच्छेद16(1)व(2 ):-
किसी भी नागरिक के साथ केवल धर्म ,मूल वंश जाति, लिंग, जन्म स्थान ,निवास के आधार पर सरकारी नौकरी में भेदभाव नहीं किया जाएगा
👉अनुच्छेद16(3):-
सरकारी नौकरियों में संसद निवास स्थान के आधार पर भेदभाव की इजाजत दे सकती है ,पर राज्य विधान मंडल ऐसा नहीं कर सकता।
👉अनुच्छेद16(4):-
पिछड़े वर्ग को सरकारी नौकरियों में आरक्षण(SC ST OBC)
नोट:अनुच्छेद16(3)व(4)लोक नियोजन में अवसर की समता के अपवाद
💫अनुच्छेद16(4)A:- SC, ST को सरकारी नौकरियों की पदोन्नति आरक्षण।
💫अनुच्छेद16(5):- धर्म के आधार पर विभेद की राज्य को अनुमति देता है।
💫अनुच्छेद16(6):- आर्थिक रूप से कमजोर(EWS)को सरकारी नौकरियों में10%आरक्षण(103वा संविधान संशोधन 2019)
Article-17
अनुच्छेद:-17 अस्पृश्यता का अंत...
💫भारत के संविधान में अस्पृश्यता शब्द का निश्चित अर्थ नहीं दिया है, परंतु संविधान में इससे संबंधित कुछ प्रावधान हैं।
💫अनुच्छेद17 समता के अधिकार को एक क्षेत्र विशेष में लागू करता है और अस्पृश्यता के अंत की घोषणा करता है।
💫अस्पृश्यता का अंत ,एक निरपेक्ष अधिकार है। अतः इस अधिकार के विरुद्ध कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है।
तथा ये राज्य व व्यक्ति दोनों के विरुद्ध उपलब्ध हैं
💫सामान्यतः जब समाज का कोई समुदाय दूसरे समुदाय से कार्य, जाति, परंपरा अथवा रूढ़ि के आधार पर छुआछूत का व्यवहार करता है तथा उस समुदाय को सामूहिक रूप से अस्पृश्य मानकर सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश से वर्जित करता है, तो इसे ही अस्पृश्यता कहते हैं।
भारत की वर्ण-व्यवस्था में जाति आधारित अस्पृश्यता की रूढ़ि रही है।
💫संसदीय विधि:-
अनुच्छेद 17 के अंतर्गत संसद में 'अस्पृश्यता अपराध अधिनियम1955' पारित किया, जिससे 1976 में संशोधित करके 'सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम' बना दिया गया।
💫अनुसूचित जाति एवं जनजाति(उत्पीड़न निवारण) अधिनियम1989 के तहत प्रथम बार ‘उत्पीड़न’शब्द की व्यापक व्याख्या की गई है
Article-18
👉उपाधियों का उन्मूलन:-भारत के संविधान का अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत करता है और इस संबंध में चार प्रावधान करता है-
💫यह निषेध करता है कि राज्य सेना या शिक्षा संबंधी सम्मान के अलावा और कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा।
💫यह निषेध करता है कि भारत का कोई नागरिक विदेशी राज्य से कोई उपाधि प्राप्त नहीं करेगा।
💫कोई विदेशी, राज्य के अधीन लाभ या विश्वास के किसी पद को धारण किया हुआ हो, तो वह व्यक्ति किसी विदेशी राज्य से कोई भी उपाधि, भारत के राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं कर सकता है।
💫राज्य के अधीन लाभ या विश्वास का पद धारण करने वाला कोई व्यक्ति किसी विदेशी राज्य से या उसके अधीन किसी रूप में कोई भेंट, उपलब्धि या पद राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं कर सकता है
संविधान के अनुच्छेद!
11. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है
[A] अनुच्छेद 19 ✔️
[B] अनुच्छेद 20
[C] अनुच्छेद 21
[D] अनुच्छेद 22
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'प्रेस की स्वतंत्रता' दी गई है ?
[A] अनुच्छेद-14
[B] अनुच्छेद-25
[C] अनुच्छेद-21A
[D] अनुच्छेद-19 (i) ✔️
13. मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन - सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
[UPPCS, 2005]
[A] अनुच्छेद 17
[B] अनुच्छेद 19
[C] अनुच्छेद 23
[D] अनुच्छेद 24 ✔️
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?
[A] अनुच्छेद 32
[B] अनुच्छेद 29✔️
[C] अनुच्छेद 19
[D] अनुच्छेद 14
15. कौन - से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?
[A] अनुच्छेद 74
[B] अनुच्छेद 61
[C] अनुच्छेद 54
[D] अनुच्छेद 32 ✔️
16. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
[A] अनुच्छेद 33-46
[B] अनुच्छेद 34-48
[C] अनुच्छेद 36-51✔️
[D] अनुच्छेद 37-52
17. भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
[A] अनुच्छेद 31
[B] अनुच्छेद 39 ✔️
[C] अनुच्छेद 49
[D] अनुच्छेद 51
18. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है ?
[A] अनुच्छेद-51
[B] अनुच्छेद-32
[C] अनुच्छेद-37
[D] अनुच्छेद-40 ✔️
19. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
[A] अनुच्छेद 51
[B] अनुच्छेद 51A ✔️
[C] अनुच्छेद 29B
[D] अनुच्छेद 39C
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है ?
[A] अनुच्छेद 50A
[B] अनुच्छेद 51A ✔️
[C] अनुच्छेद 49A
[D] अनुच्छेद 52A
#समानताकाअधिकार#सविंधान
Post a Comment