लोकसेवा आयोग व राजस्थान लोकसेवा आयोग का गठन अध्यक्ष सदस्य Constitution of Public Service Commission and Rajasthan Public Service Commission: Chairman and Member
लोकसेवा आयोग व राजस्थान लोकसेवा आयोग का गठन अध्यक्ष सदस्य Constitution of Public Service Commission and Rajasthan Public Service Commission: Chairman and Member
ली कमीशन का गठन 1923 में किया गया था इस कमीशन ने भारत में एक संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना की सिफारिश की लेकिन प्रांतीय लोक सेवा आयोग पर विचार नहीं किया... प्रांतीय सरकारे आवश्यकता के अनुसार लोक सेवा आयोग की नियुक्त करने तथा नियम बनाने में स्वतंत्रत थी
स्वतंत्रता के समय केवल राजस्थान में तीन रियासतों में लोक सेवा आयोग था
1.जयपुर
2.जोधपुर
3.बीकानेर राजस्थान
अनुच्छेद 315 के तहत लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है
अनुच्छेद 316 के तहत लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति तथा उनके कार्यकाल का प्रावधान किया गया है
अनुच्छेद 317 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को हटाने का प्रावधान किया गया है जिन्हें केवल कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति हटा सकता है
अनुच्छेद 323 के तहत राज्यपाल को वार्षिक प्रतिवेदन सौंपने का प्रावधान किया गयाहै
राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना के लिए अध्यादेश- 16 अगस्त 1949
राजपत्र में प्रकाशन - 20 अगस्त 1949
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर 1949 को कार्य करना शुरू किया था इसी कारण स्थापना तिथि भी यही मानी जाती है
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना प्रारंभ जयपुर में की गई थी
बाद में सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर इसका मुख्यालय अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया
राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष एस के घोष थे इस समय दो सदस्यों का प्रावधान किया गया था जिनमें पहले देवीशंकर तिवाडी़ था तथा दूसरा NR चन्द्रोकर था।
हाइकोर्ट के द्वारा एक्शन के बाद इस्तीफा RPSC सदस्य मंजू शर्मा का इस्तीफा।
RPSC के सदस्यों में कार्यकाल से पहले इस्तीफ़ा देने वाली ये तीसरी सदस्य बन गई हैं l इससे पहले कांता खतूरिया,दिव्या सिंह भी इस्तीफ़ा दे चुकी हैं
राजस्थान लोक सेवा आयोग में इस्तीफा देने वाले सदस्य
1.कांता खातुरिया
2.दिव्या सिंह
3. शिवपाल सिंह नागंल
4.श्याम सुंदर शर्मा 5.मंजू5.मंजू शर्मा
बी एल रावत- इनका कार्यकाल न्यूनतम था
पी एस यादव - दूसरा न्यूनतम कार्यकाल
डी एस तिवाड़ी - इनका कार्यकाल सर्वाधिक था
एन के बैरवा - यह राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव तथा अध्यक्ष दोनों पदों पर रहे थे
सांवलदान उज्जवल - यह राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य तथा मुख्य सचिव के पद पर रहे थे
ओ पी गुप्ता - ये राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य तथा विधानसभा में मुख्य सचेतक के पद पर भी रहे थे
सी आर चौधरी - यह राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा लोकसभा सदस्य भी रहे थे
धुलेश्वर मीणा -यह राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य तथा लोकसभा सदस्य भी रहे थे ।
Post a Comment